Home उत्तर प्रदेश धरती का भगवान गैर जिम्मेदार बन गया है

धरती का भगवान गैर जिम्मेदार बन गया है

2
0

धरती का भगवान गैर जिम्मेदार बन गया है

प्रशांत पाठक की रिपोर्ट

जलालाबाद कन्नौज शासन प्रशासन का आदेश डाक्टरों के ठेंगे पर बना हुआ है कुछ ऐसा ही मामला जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद का है , सर चौकिएगा नहीं हकीकत में डॉक्टरों को धरती का भगवान कहते हैं लेकिन धरती का भगवान गैर जिम्मेदार बन गया है । मलेरिया वायरल डेंगू जैसी भयंकर बीमारी के निवारण के लिए सीएचसी जलालाबाद पर मरीज माथा पीट रहे हैं डॉक्टर सैर सपाटा में लगे हैं डीएम साहब जरा जलालाबाद अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर जनहित में नजरें इनायत करें ,

सोमवार को CHC जलालाबाद अधीक्षक डॉक्टर सरदमन सिंह,डॉ महेंद्र बान ,डॉक्टर मोहम्मद तैयब, डॉक्टर स्वाति कटिहार में से कोई अस्पताल में नहीं बैठा प्रतीक्षा कर रहे मरीज श्रीमती शशि सरोजिनी, नंदराम निवासी बनियानी ,कनीजा बेगम, अतुल निवासी मिरगांवां,राकेश दोहरे ,पंकज दोहरे ,राजपाल ,पंकज ,राम कुमार, अशोक निवासी मसीट पूर्वा,सद्दाम जावेद ,हसीन ,अशोक ,नफीस ,नाजरीन, राजीव पाठक निवासी जलालाबाद समेत 3 दर्जन से अधिक मरीज बुखार आदि रोगों से आहत 1:00 बजे के बाद चीख उठे मरीजों की पुकार पर फार्मासिस्ट ने लाल पीली टैबलेट देकर कहा कि कल आना पर्चा एक गांव का लड़का बना रहा था वही अधीक्षक के नियर एक चर्चित युवक ने कहा कि बिना छुट्टी बताएं डॉक्टर सरदमन नोएडा गए हैं

डॉ महेंद्र भान की कल जेल ड्यूटी रही जिसके कारण बे रूटीन छुट्टी पर है डॉक्टर तैयब आए नहीं महिला डॉक्टर श्रीमती कटिहार मेडिकल अवकाश पर हैं फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल चल रहा है –
इस संबंध में जब हमारे रिपोर्टर ने सीएमओ कन्नौज से बात की तब प्रकरण की जांच कराऊंगा सीएमओ , जलालाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ने कहा कि बिना छुट्टी डॉक्टरों के अस्पताल में ना रहना एक गंभीर प्रकरण है ।समूचे प्रकरण की जांच की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।