Home राष्ट्रीय विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसी में विकास कार्य प्रारंभ

विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसी में विकास कार्य प्रारंभ

5
0

विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसी में विकास कार्य प्रारंभ

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए विकास कार्य प्रारंभ किए गए।

ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव का संयुक्त खाता खोला गया।

अब ग्राम वासियों को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का मिलेगा लाभ।

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत रेसी विकासखंड जामों में विगत कई वर्षों से आपसी रंजिश व माफियाओं के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए न सिर्फ ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव का संयुक्त खाता खोला गया बल्कि गांव में विकास कार्य भी प्रारंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम रेसी में विवाद को लेकर वर्षों से रुके विकास कार्यों को संचालित कराने हेतु पीएसी व भारी पुलिस बल को गांव में तैनात करते हुए विकास कार्य प्रारंभ किए गए हैं साथ ही ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव का संयुक्त खाता भी खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में प्राइमरी विद्यालयों का मरम्मतीकरण, इंटरलॉकिंग, शौचालय, आवास, नाली/खड़ंजा मरम्मतीकरण सहित अन्य विकास कार्य प्रारंभ किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे ग्राम वासियों को अब शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ देते हुए गांव का चौहुंमुखी विकास कराया जाएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।