Home उत्तर प्रदेश INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR : भागवत कथा सुन रही महिलाओं के सामने...

INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR : भागवत कथा सुन रही महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठ रहे चौकी इंचार्ज, शर्म के मारे अपना मुंह फेरती रही महिलाएं !

VIDEO OF INSPECTOR SITTING IN FRONT OF WOMEN WEARING UNDERWEAR WENT VIRAL IN UNNAO SHAMELESSNESS OF INSPECTOR IN UNNAO, INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR, INSPECTOR VIDEO GOES VIRAL, INSPECTOR SHAMELESSNESS IN UNNAO,

89
0
INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR : भागवत कथा सुन रही महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठ रहे चौकी इंचार्ज, शर्म के मारे अपना मुंह फेरती रही महिलाएं !
INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR : भागवत कथा सुन रही महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठ रहे चौकी इंचार्ज, शर्म के मारे अपना मुंह फेरती रही महिलाएं !

INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR: उन्नाव, अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव कोलुहागाड़ा में चंद्रिका माता का पौराणिक मंदिर है। मंदिर परिसर में पुलिस चौकी भी है। मंदिर में इस समय भागवत कथा चल रही है। सुबह भगवत कथा सुनने के लिएं काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। व्यास जी कथा सुना रहे थे।

उसी समय चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव केवल अंडर वियर पहनकर अपने कमरे से बाहर बरामदे में कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल चलाने लगा। एक व्यक्ति ने टोका और लुंगी या तौलिया लपेटने को कहा लेकिन उसने अनसुनी कर दी। किसी व्यक्ति ने चैकी इंचार्ज की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो चर्चा में आने के बाद यूपी पुलिस की जमकर निंदा हो रही है। लोग दरोगा के इस हरकत से नाराज हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दरोगा के सामने बैठी महिलाएं खुद शर्म के मारे अपना मुंह फेर रही हैं, जबकि दरोगा को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है।

इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं, सीओ बीघापुर माया रॉय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।