Home वायरल खबर पुलिस ने पहले डैम से निकाल शव फिर खटिया पर रखकर ले...

पुलिस ने पहले डैम से निकाल शव फिर खटिया पर रखकर ले गए पोस्टमार्टम हाउस तक

8
0

देश– वैसे तो समाज मे पुलिस को लेकर एक धारणा बनी हुई है कि यह लोग बड़े कठोर होते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के बेतुल से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक डैम में एक बुजुर्ग का शव पड़ा था। 

पुलिस ने उस शव को डैम से निकाल और रास्ता सही नही था जिसके चलते वहां एम्बुलेंस नही जा सकती थी। तो शव को खटिया पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले गए।
पुलिस का यह चेहरा देखकर लोग दंग रह गए। जिसने भी देखा उसने इस दृश्य की तस्वीरें निकाल ली और अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी ट्रेड कर रही है। लोग पुलिसकर्मियों की खूब सराहना कर रहे हैं। 
घटना बेतूल के कुप्पा गांव की है पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गांव के डैम में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस जब वहां पहुंची तो पुलिस को पता चला की जिस स्थान पर डैम है वहां तक सड़क नही जाती। 
पुलिस को 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर वहां तक जाना पड़ा। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु पुलिस ने दिमाग लगाया और गांव से एक खटिया मंगवाकर। शव को उसपर लिटाया और कंधे पर खटिया उठाकर शव पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए।
पाढर पुलिस चौकी प्रभारी रवि ठाकुर ने कहा, शव की शिनाख्त कुप्पा गांव के ही रहने वाले सम्मू (70) के रूप में हुई है. उनके बेटे मजोली ककोडिया ने शव की पहचान करने के बाद पंचनामा पर हस्ताक्षर किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।