Home उत्तर प्रदेश माधोटांडा पुलिस और आवकारी पुलिस ने पकड़ी अबैध शराब के साथ आरोपियों...

माधोटांडा पुलिस और आवकारी पुलिस ने पकड़ी अबैध शराब के साथ आरोपियों को भेजा जेल

1
0

माधोटांडा पुलिस और आवकारी पुलिस ने पकड़ी अबैध शराब के साथ आरोपियों को भेजा जेल

थाना माधोटांडा  आज दिनांक 20-11-2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा अवैध कच्ची शराब की कसीदगी व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के नेतृत्व में जिला आबकारी निरीक्षक मय टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना  माधोटांडा मय टीम के साथ कलीनगर कस्बे में दबिश दी गई, जिसमें अभियुक्तगण 1- रामखिलावन पुत्र रोशनलाल 2- गोदावरी पत्नी स्वर्गीय निरंजन लाल निवासी वार्ड नंबर एक, कलीनगर थाना माधोटांडा जनपद पीलीभीत को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथ  मौके पर 500 लीटर लहन नष्ट किया गया।

 

इनके कब्जे से 115 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण (एक एलुमिनियम की पतीला, दो स्टील की टंकी, एक तसला, एक इंडेन का गैस सिलेंडर व चूल्हा) तथा दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस देखकर अभियुक्तगण 1- खेमकरन पुत्र रमेश 2- परमेश्वर पुत्र लालजीत 3- पुष्पा देवी पत्नी सत्यपाल 4- प्रवेश कुमार पुत्र छोटेलाल 5- चमेली देवी पत्नी छत्रपाल 6- नन्ही देवी पत्नी रामगोपाल निवासीगण कस्बा कलीनगर थाना माधोटांडा, पीलीभीत मौके से फरार हो गए। इस संबंध में उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना माधोटांडा पर मुकदमा अपराध संख्या 330/2019 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रामखिलावन व गोदावरी को जेल भेजा गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।