Home उत्तर प्रदेश उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को

उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को

1
0

[object Promise]

सुलतानपुर। उद्यम समागम/ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सम्पन्न होगा, जिसमें सम्बन्धित विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।

इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 03 अक्टूबर को

सुलतानपुर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग में पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल पर आॅनलाइन प्राप्त आवेदन कर्ताओं को उद्योग/सेवा की इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 03 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने कहा कि योजनान्तर्गत पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल आॅनलाइन आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लें।

स्वच्छता सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

सुलतानपुर 25 सितम्बर/ कौशल विकास मिशन के सहयोग से ओरियन्ट क्राफ्ट, प्रशिक्षण प्रदाता डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 द्वारा 25 सितम्बर को स्वच्छता सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया तथा वृद्ध आश्रम तुराबारित, गौराबारिक, पयागीपुर में जाकर फल वितरण एवं श्रमदान करके स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया। जिला प्रबन्धक वन्दना सिंह व ओंकार नाथ तिवारी द्वारा स्वच्छता एवं सामाजिक सेवा के कार्य किये जाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया गया साथ ही प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में ओरियन्ट क्राफ्ट प्रशिक्षण प्रदाता डी0डी0यू0-जे0के0वाई0 के सेन्टर इंचार्ज व प्रशिक्षणार्थी के साथ-साथ वृद्ध आश्रम के प्रबन्धक मौजूद रहे।

सुलतानपुर। MISSION OUTREACH PROJECT के तहत अति पिछड़े ग्रामों के विकास हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती का माह अक्टूबर का ग्राम भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी 05 अक्टूबर को अपरान्ह 02 बजे विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दादूपुर का भ्रमण कर निर्माण एवं विकास कार्यक्रमों का जायजा लेने के साथ ही गांव के चहुमुखी विकास हेतु योजनाओं को मूर्तरूप देंगी। इसी प्रकार 11 अक्टूबर को करौंदीकला के पाकड़पुर, 19 अक्टूबर को धनपतगंज के भरसंडा तथा 26 अक्टूबर को विकास खण्ड लम्भुआ की ग्राम पंचायत शिवगढ़ का भ्रमण कर ग्राम चैपाल लगायेंगी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।