Home व्यापार Ayushman Bharat Yojana: AI के जरिए होगी फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड की...

Ayushman Bharat Yojana: AI के जरिए होगी फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड की पहचान

4
0

Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम में से एक है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा 23 सितंबर, 2018 में की गई थी. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार 1 अगस्त, 2023 तक इसके देश भर में कुल 24.33 करोड़ लाभार्थी हैं. पीआईबी द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने स्कीम में होने वाले फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

AI के जरिए होगी फर्जी कार्ड की पहचान

गौरतलब है कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी CAG ने योजना में हो रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए जानकारी दी है कि स्कीम में करीब 7.5 लाख लाभार्थी केवल एक ही मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में सरकार ने सही लोगों तक स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फर्जी कार्ड की पहचान की जाएगी. 

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

केंद्र सरकार ने गरीब और निम्न आय वर्ग से जुड़े लोगों को बेहतर इलाज देने की मकसद से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. इस स्कीम में रजिस्टर कोई भी कार्डधारक सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है. इस योजना के तहत आदिवासी (SC/ST) बेघर, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति, मजदूर आदि कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकता है. बता दें कि इस स्कीम का लाभ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उठा रही है. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक योजना के कुल लाभार्थियों में से 49 फीसदी महिलाएं हैं.

PM-JAY के खास फीचर्स के बारे में जानें-

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के हर गरीब व्यक्ति को सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक इलाज का लाभ मिलता है.
  • इसमें अस्पताल में एडमिट होने से लेकर 15 दिन बाद तक के सभी अस्पताल के खर्च को सरकार उठाती है.
  • परिवार के सभी मेंबर्स को हेल्थ स्कीम का लाभ मिल सकता है.
  • इसमें उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
  • लाभार्थियों को कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है.
  • अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक बेवसाइट pmjay.gov.in पर विजिट करें.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।