Home व्यापार लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन, सिद्धार्थ मल्होत्रा हुए शरीक

लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन, सिद्धार्थ मल्होत्रा हुए शरीक

1
0

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (एमआईबी) अनुराग ठाकुर ने 24 सितंबर (शुक्रवार) को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया। यह पांच दिवसीय फिल्मोत्सव भारत की आजादी के 75 वें साल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का हिस्सा है। इस समारोह में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शरीक हुए। उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ को भी दिखाया गया, जो कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है।  

                

मंत्रालय ने इस बयान में कहा, ‘‘ ‘जनभागीदारी’ के प्रधानमंत्री के आह्वान को ध्यान में रखते हुए फिल्मोत्सव में स्थानीय फिल्मकारों की सक्रिय सहभागिता होगी एवं इसमें 12 हिमालयी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की प्रतिभा प्रदर्शित की जाएगी। ’’ 

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- ”शेरशाह’ के साथ आज पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। हमारे माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ मंच साझा करना एक पूर्ण सम्मान की बात थी। हमें महोत्सव में शामिल करने के लिए धन्यवाद।’ 

अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पहाड़ी राज्यों को एक नयी पहचान देगी एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस लक्ष्य की दिशा में अनथक कार्य करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हिमालयी राज्यों में विविधतापूर्ण संस्कृति है और उनके पास प्रदर्शित करने के लिए काफी चीजें हैं। इन राज्यों के युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौके की जरूरत है। सिनेमा सभी सांस्कृतिक विविधताओं को एकसाथ सामने लाने के लिए मंच देता है। सिनेमा की दुनिया ने इस देश की संस्कृति को एक अहम मंच दिया है।’’  

उन्होंने ओटीटी मंच की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ यह न देश के केवल बड़े राज्यों बल्कि छोटे राज्यों के लिए भी मौका प्रदान करता है। शीघ्र ही लद्दाख को अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहचान मिलने जा रही है।’’

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।