Home व्यापार ITR Login: इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स

ITR Login: इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स

5
0

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई 2023 तक दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि सभी लोगों को इनकम पर टैक्स दाखिल करना होता है. कुछ लोगों को इससे छूट भी मिली हुई है.

दरअसल, भारत में दो टैक्स रिजीम के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जाता है. इसमें एक है नया टैक्स रिजीम और दूसरा है पुराना टैक्स रिजीम. दोनों टैक्स रिजीम के अपने अलग-अलग फायदे हैं. वहीं इन टैक्स रिजीम में लगने वाले टैक्स की स्लैब भी अलग-अलग है. ऐसे में जब भी आईटीआर दाखिल करें तो दोनों में से कौनसा विकल्प चुनना है, इसकी पूरी जानकारी रखें. वहीं अगर आईटीआर भर रहे हैं तो कुछ लोगों को इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा. आइए जानते हैं उन स्थितियों के बारे में जब लोगों को टैक्स नहीं चुकाना होता है.

पुराने टैक्स रिजीम के मुताबिक
– 60 साल से कम उम्र के लोगों को 2.5 लाख रुपये सालाना की इनकम तक कोई टैक्स नहीं दाखिल करना होगा.
– 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स लगता है लेकिन 5 फीसदी रीबेट मिलने के कारण यह टैक्स बच जाता है.
– 60 साल से ज्यादा उम्र लेकिन 80 साल से कम उम्र के लोगों की 3 लाख रुपये सालाना की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
– 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की 5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

नए टैक्स रिजीम के मुताबिक
– 3 लाख रुपये सालाना इनकम तक कोई टैक्स नहीं दाखिल करना.
– 7 लाख रुपये सालाना इनकम तक रीबेट दी जाती है. ऐसे में टैक्स बच जाता है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।