Home politics Rajasthan Politics: मैं न होता तो मुख्यमंत्री जेल में होते

Rajasthan Politics: मैं न होता तो मुख्यमंत्री जेल में होते

5
0

Rajasthan Politics: झुंझुनू जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- यदि मैं न होता तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेल में होते। लेकिन मुझे अपने पक्ष में कुछ कहने का मौका तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा- जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की छापेमारी हुई तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैंने “लाल डायरी’ को सुरक्षित रखा था। 

सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहे गुढ़ा को विधानसभा में कानून और व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार शाम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.

उन्होंने रविवार को झुंझुनू में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहने के बजाय सीधे बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने(गहलोत ने) मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहा होता तो मैं इस्तीफा दे देता…आपको फोन करना चाहिए था और नोटिस देना चाहिए था.’’

गुढ़ा ने कहा कि न्यायाधीश भी कार्रवाई से पहले एक मौका देते हैं. उन्होंने एक लाल रंग की डायरी का अस्पष्ट जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत ने उनसे एक डायरी सुरक्षित रखने को कहा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने पर उन्होंने डायरी सुरक्षित रख ली थी. उन्होंने यह भी पूछा कि डायरी में क्या है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।