Home व्यापार रिलायंस कैपिटल की हुई नीलामी

रिलायंस कैपिटल की हुई नीलामी

3
0

बिजनेस- अनिल अंबानी और धीरूभाई अंबानी एक समय मे सबसे अधिक चमकते सितारों में से एक रहे हैं। इनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज लोगों के लिए रोजगार का सबसे उम्दा साधन रही है। लेकिन आज रिलायंस समूह की रिलायंस कैपिटल की नीलामी हो गई है।
यह नीलामी इसलिए करवाई गई। क्योंकि रिलायंस कैपिटल कर्ज के बोझ तले दबी हुई थी। इसकी नीलामी के दौरान बढ़ चढ़ कर बोली लगाई गई।पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अहमदाबाद स्थित टॉरेंट समूह (Torrent Group) ने अनिल अंबानी समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के अधिग्रहण के लिए 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
वहीं हिंदुजा समूह (Hinduja Group) ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई है, जबकि पहले इसे खरीदने की जद्दोजहद में शामिल रही ओकट्री ने नीलामी में भाग नहीं लिया। सूत्रों ने कहा कि दिवाला प्रक्रिया के तहत इस कंपनी को कर्ज देने वालों की समिति ने ने नीलामी के लिए बेस प्राइस 6,500 करोड़ रुपये तय किया था।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।