Home politics स्मृति ईरानी से माफी मांगने पर इंकार के बाद कांग्रेस नेता पर...

स्मृति ईरानी से माफी मांगने पर इंकार के बाद कांग्रेस नेता पर हुई FIR

4
0

डेस्क। स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वहीं NCW ने भी एक नोटिस जारी किया है।
साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा है कि, ‘गांधी परिवार की मौजूदगी में ऐसी कई टिप्पणियां की गईं।
वहीं इस बीच स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे पर गांधी परिवार पर निशाना भी साधा। और उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों, महिला नेताओं का अपमान करने पर गांधी परिवार बहुत खुश होगा?… गांधी परिवार की मौजूदगी में ऐसी कई टिप्पणियां की गईं थी वहींं अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे।’
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का विषय नहीं है पर यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है।’
सोनभद्र में दर्ज हुई एफआईआर
राहुल पांडेय सीओ सिटी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ने यह बताया है कि महिला मोर्चा बीजेपी द्वारा तहरीर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है जिसके लिए एक पुलिस की टीम लगाई गई है जो विधायक अजय राय से इस मामले में पूछताछ करेगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान भी लिया है। साथ ही आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा है।
वहीं इस सब के बीच कांग्रेस नेता अजय राय ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। और उन्होंने कहा, ‘ मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था वहीं यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब भी हो जाता है, यह असंसदीय भाषा नहीं है और मैं क्यों ही माफी मांगूं?’

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।