Home राष्ट्रीय कोरोना की वापसी है चिंताजनक WHO ने जारी किया अलर्ट

कोरोना की वापसी है चिंताजनक WHO ने जारी किया अलर्ट

4
0

देश– कोरोना से लोगों को अभी राहत मिली ही थी कि अब अचानक से चीन में कोरोना का तांडव तेज हो गया। चीन में बढ़ते कोविड के कहर के चलते पूरा विश्व चिंता में है। क्योंकि चीन में एक हफ्ते में हजारों लोगों की जान चली गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड के ताजा आकड़ो पर चिंता जाहिर की है।
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कोरोना की वापसी के संदर्भ में आकड़े जारी करते हुए कहा कि यह देश के लिये चिंताजनक बात है। कोविड के परिपेक्ष्य में एक बैठक आयोजित कर उन्होंने कहा, कोरोना की पुनर्वापसी चिंताजनक है। लोगों का इलाज किस प्रकार किया जाए यह नहीं समझ आ रहा है।
चीन में कोविड का नया वेरिएंट BF.7 सामने आया है। लोगों का कहना है कि अब हर देश के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि कोरोना सिर्फ चीन तक सीमित रहने वाला वायरस नहीं है। इसके बढ़ते मामले विश्व स्तर पर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।