Home मनोरंजन एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स बनी बेस्ट डॉक्टमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म, जानें किसे मिला ऑस्कर

एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स बनी बेस्ट डॉक्टमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म, जानें किसे मिला ऑस्कर

37
0

देश- ऑस्कर 2023 में पुरस्कारों की झड़ी लग गई। भारत के नाटू-नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर अवार्ड प्राप्त कर इतिहास रच दिया। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ फ़िल्म के सॉन्ग की सराहना हो रही है। वहीं अब हम शार्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि किसे कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया है।

ऑस्कर में एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स बनी बेस्ट डॉक्टमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म।
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ़्रंट’ को अंतराष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई कुआन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस
बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फ़िल्म- द बॉय, द मोल, द फ़ॉक्स एंड द हॉर्स’ 
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नेवलनी
बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट- अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइल- द व्हेल’
मेवरिक – बेस्ट साउंड ऑस्कर अवार्ड-

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।