img

Malaika Arora की किलर जिम लुक में फिर वायरल हुई Hot तस्वीरें, एक्ट्रेस की Toned figure देख फैंस की उड़ी नींद !

हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को मुंबई में स्पॉट किया गया। पेपराजी द्वारा खींची गई तस्वीरों में आप मलाइका को Gym Dress पहने देख सकते हैं। इस सिंपल से लुक में भी अभिनेत्री अपने फिगर के कारण काफी स्टाइलिश और बोल्ड लग रही थी। वो भी तब जब अभिनेत्री जिम करके वापिस निकल रही थी।

जहां से अभिनेत्री का नया जिम लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मलाइका के जिम से निकलते ही उनके इस लुक के चर्चे पूरे सोशल मीडिया पर मिनटों में ही फैल गए और हर कोई उनके इस लुक का दीवाना हो गया।

मलाइका अरोड़ा को जब भी पेप्राजी कहीं स्पॉट करते हैं तो अक्सर ही उन्हें घेर के उनकी तस्वीरें खींचने लग जाते हैं। मलाइका अरोड़ा भी कभी पेपेस को निराश नहीं करती और अक्सर ही कुछ समय के लिए ही सही मगर रुक कर कैमरे में पोज देकर कर वहां से चली जाती हैं। मलाइका का लुक हर बार हमें एक अलग ही अंदाज में दिखाई देता है जहां से अभिनेत्री अपने फिटनेस से हर किसी को पीछे छोड़ देती है।