Home health सावधान वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग आपको करेगा बीमार

सावधान वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग आपको करेगा बीमार

7
0

जीवन शैली: आज जमाना काफी बदल गया है लोग देशी चीजों को छोड़कर विदेशी चीजों से संतुष्ट रहने लगे हैं। घर के नक्शे से लेकर रख-रख का सामान सब विदेशी हो गया है। वही अब ज्यादातर घरो में  वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग हो रहा है। आम तौर पर वेस्टर्न टॉयलेट काफी आरामदायक होते हैं घुटने का मरीज वेस्टर्न टॉयलेट काफी पसंद करता है। लेकिन क्या आपको पता है यह वेस्टर्न टॉयलेट हमारी हेल्थ के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। 

जानें वेस्टर्न टॉयलेट  से क्या है खतरा :

वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग बहुत से लोग करते हैं। इसमें हमारी बॉडी सीधे टॉयलेट से टच हो जाती है जिससे इन्फेक्श की समस्या हो जाती है। वेस्टर्न टॉयलेट के उपयोग से पहले उसपर टिसू या टॉयलेट पेपर बिछा लेना चाहिए। यदि आप ऐसा नही करते हैं तो इससे आप बीमार पड़ सकते हो। 

वेस्टर्न टॉयलेट में हम आराम से बैठ जाते हैं जिससे हमारे पेट पर दबाव नही पड़ता है और हमें कब्ज की समस्या हो जाती है। वेस्टर्न टॉयलेट  की तुलना में देशी टॉयलेट काफी बेहतर होता है। 

वही वेस्टर्न टॉयलेट के इस्तेमाल से मल त्यागने वाले द्वार पर सुजान और नसों की समस्या हो सकती है. क्योंकि वाटर जेट का प्रेशर तेज होता है इससे नसों में सूजन आ सकता है या टिशु फट सकता है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।