देश– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन डीसी में आईएमएफ मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक में भारतीय मुस्लिम की स्थिति पर बात की।
उन्होंने कहा- भारत में मुस्लिम की आबादी है, पाकिस्तान में भी मुस्लिम रहते हैं। भारत के मुस्लिम की स्थिति पाकिस्तान की अपेक्षा बेहतर है। भारत के मुस्लिम देश मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) में निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत मे निवेशक बढ़ रहे हैं। आप भारत मे निवेश का सवाल कर रहे हैं। आप इसका जवाब उन निवेशकों से ले सकते हैं जो भारत निवेश के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों को भारत आनें का निमंत्रण दिया और कहा आप दूसरों की बातों पर विश्वास मत कीजिए। आप स्वयं भारत आकर ग्राउंड स्तर पर देखें क्या हो रहा है। भारत मे दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी मुस्लिम की है। भारत मे मुसलमान की संख्या बढ़ रही है। लोग कहते हैं मुस्लिम को भारत मे समस्या है अब अगर ऐसा होता तो 1947 के बाद भारत मे मुस्लिम की संख्या में इजाफा नहीं होता।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।