Home राष्ट्रीय Boris Johnson government:- सेक्स स्कैंडल की वजह से बोरिस पर मंडराया सत्ता...

Boris Johnson government:- सेक्स स्कैंडल की वजह से बोरिस पर मंडराया सत्ता का संकट

4
0

Boris Johnson government:- ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार आपसी मतभेद को झेल रही है। बोरिस के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे रही है। राजनीतिक विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि इस भूचाल के बाद बोरिस जॉनसन भी अपना पद त्याग सकते हैं। क्योंकि बोरिस पर आरोप लग रहे हैं कि वह सत्ता को चलाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं ओर न वह किसी विषय पर सख्त नियम बना पा रहे हैं। अब उनमे सरकार चलाने की शक्ति नहीं है। लेकिन इन सब सावालो को हवा कैसे मिली यह आज के समय मे हर कोई जानना चाहता है। प्रत्येक व्यक्ति की ख्वाहिश है कि उस बात से पर्दा उठे जिसने ब्रिटेन में सत्ता को ललकारा दिया और बोरिस का मंत्रीमंडल उनके खिलाफ हो गया।

जाने कैसे उपजा बोरिस की सत्ता पर संकट:-

ब्रिटेन में इस्तीफे की झड़ी तब लग गई जब एक सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ ओर कहा गया कि इस सेक्स स्कैंडल में बोरिस के एक करीबी मंत्री लिप्त हैं। बोरिस के मंत्री मंडल से इस्तीफा देते हुए ऋषि सुनक ने कहा लोगो को सरकार से काफी उम्मीदें रहती है वह चाहते हैं कि सरकार सही और योग्य तरीके से काम करे और गलत पर सख्ती बरते। लेकिन जब सरकार चीजो को अनदेखा करे तो यह सही नहीं है। वही स्वास्थ्य मंत्री ने अपना पद छोड़ते हुए कहा कि ब्रिटेन की सरकार देश हित मे काम नहीं कर रही है जबकि सरकार का यह कर्तव्य है कि वह जनमत के हित को प्राथमिकता दे।
 बोरिस के मंत्रिमंडल से हुए दो इस्तीफो के बाद विपक्ष बोरिस पर हावी गया है और लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है। मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि सारी नाकामी और सही तरीके से जनता के लिए काम न करने के चलते यह स्पष्ट हो गया है कि अब बोरिस सरकार गिर रही है। वही लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एड डेवी ने कहा कि बोरिस को अब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार एक नाकाम सरकार साबित हुई है जिसमे देश का स्तर नीचे गिरा है। 
जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में बोरिस सरकार को ब्रिटेन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था ओर अब इनके मंत्रियों का इस्तीफा देने उचित संकेत नहीं दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि ब्रिटेन में हम बड़ा सत्ता परिवर्तन देख सकते हैं।

क्या है हंगामे के पीछे की कहानी:-

सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर की वजह से बोरिस सरकार सावालो के घेरे में है। माना जाता है यह बोरिस के काफी करीबी है। इन्होंने लंदन के एक प्राइवेट क्लब में दो मर्दों को आपत्तिजनक तरीक़े से छुआ जिसके बाद यह विवाद पैदा हुआ। पिंचर को पार्टी का डिप्टी चीफ़ व्हिप नियुक्त किया था. ‘द सन’ की रिपोर्ट आने के बाद पिंचर को इस्तीफ़ा देना पड़ा। लेकिन इस बीच इनसे जुड़े कई यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए। उन्होंने माफी मांगी लेकिन लोग बोरिस पर सवाल उठा रहे हैं कि वह उनके करीबी थे तो उन्होंने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।