Home राष्ट्रीय महंगाई के आगे नतमस्तक हुआ किसी के सामने न झुकने वाला दशानन...

महंगाई के आगे नतमस्तक हुआ किसी के सामने न झुकने वाला दशानन रावण

5
0

डेस्क।  देश में बढ़ती महंगाई की वजह से अब शहर गांवों में रामलीलाओं का मंचन काफी कम हो गया  है इसकी वजह से रावण दहन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। बजट के अभाव में रावण दहन की संख्या भी गिरी और पुतले का कद भी काफी छोटा हो गया।

दशहरा के त्यौहार पर इस बार गोरखपुर में 50 से 60 नहीं बल्कि महज 20 से 30 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। वहीं जहां रावण के एक दर्जन पुतलों की डिमांड हर साल होती थी अब यह संख्या घटकर महज दो से तीन ही रह गई है। 

साथ ही गोरखपुर के बेनीगंज मुहल्ले में बीती कई पीढ़ियों से रावण, मेघनाथ कुंभकर्ण का पुतला बनाने वाले परिवार का कहना है कि उनके यहाँ बनने वाले दशहरे का रावण अपनी ऊंचाई वजन के लिए जाना जाता था लेकिन सामानों पर छाई मंहगाई की वजह से इस बार वह 20 फीट से लेकर 30 फीट तक के रावण को ही बना पाने में सक्षम हैं। 

उनका कहना है कि इन पुतलों से उनकी लागत भी नही निकलती है लेकिन परम्परा निर्वाह के लिए उनके परिवार के कई लोग इस काम मे जुटे हुए हैं।  रावण को बनाने वाले लोगों का कहना है कि पहले जहां 10 हजार में 50 से 55 फुट तक का रावण तैयार हो जाता था वहीं अब इतने रुपये में महज 25 से 30 फीट तक का ही रावण बन पाता है। वहीं कई जगह रामलीला में अब रावण दहन के लिए पुवाल से पुतला बनाकर उसमें पटाखे लगाकर रावण दहन का कोरम पूरा कर लिया जाता है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।