Home politics पीएम मोदी का दौरा कवर करने से पहले पत्रकारों को दिखाना पड़ेगा...

पीएम मोदी का दौरा कवर करने से पहले पत्रकारों को दिखाना पड़ेगा चरित्र प्रमाण पत्र

5
0

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश दौरे से पहले नया विवाद आग पकड़ता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें पीएम मोदी बुधवार (5 अक्टूबर, 2022) को मंडी के एक दिवसीय दौरे पर भी जाने वाले हैं। वहीं इस दौरान वह एक रैली भी करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर पीएम मोदी की रैली को कवर करने के लिए पत्रकारों को चरित्र सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र लाने का भी निर्देश जारी किया है। जिला प्रशासन का यह कहना है कि रैली कवर करने के लिए पत्रकारों को चरित्र प्रमाण पत्र दिखाना होगा, जिसे लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है।
आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री की यह रैली 24 सितंबर को होनी थी पर खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था और अब कल प्रधानमंत्री यहां रैली करने जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि रैली को कवर करने के लिए पत्रकारों को चरित्र सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र भी लाना पड़ेगा। इसको दिखाए बिना उन्हें पीएम मोदी की रैली कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं यह नोटिफिकेशन सिर्फ प्राइवेट प्रिंट, डिजिटल और टीवी मीडिया के लिए ही नहीं बल्कि ऑल इंडिया रोडियो और दूरदर्शन समेत सरकारी मीडिया संस्थानों के लिए भी है।
इस नोटिफिकेशन में जिला जनसंपर्क अधिकारी को सभी प्रेस संवाददाताओं, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी की टीमों की सूची के साथ उनके चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र भी देने के लिए कहा गया है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र पुलिस उपाधीक्षक, सीआईडी, बिलासपुर के कार्यालय द्वारा दिया जाना है।
साथ ही जिला प्रशासन के इस आदेश को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसकी निंदा भी की है। वहीं आप के प्रवक्ता पंकज पंडित ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि पत्रकारिता के 22 सालों के अपने करियर में उन्होंने पहली बार इस तरह की विचित्र अधिसूचना देखी। 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।