Home राष्ट्रीय सड़क दुर्घटना मामले में दिल्ली अव्वल

सड़क दुर्घटना मामले में दिल्ली अव्वल

1
0

देश- भारत एक ऐसा देश है जहां सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। आय दिन सड़क दुर्घटना में लोग घयाल हो रहे हैं और उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में यदि सबसे अधिक सड़क दुर्घटना कहीं हुई हैं तो वह राज्य है दिल्ली। दिल्ली में 2021 में 1,239 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान हुई है। दिल्ली के बाद सबसे अधिक सड़क दुर्घटना वाले राज्य की लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई का आता है।चेन्नई जहां सड़क दुर्घटनाओं में 998 मौतें हुईं, जबकि तीसरे नंबर पर बेंगलुरु में 654 मामले दर्ज किए गए।
वहीं श्रीनगर, अमृतसर और जमशेदपुर की स्थिति सबसे अच्‍छी रही. ये शहर इस सूची में सबसे निचले स्थान पर रहे है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के कुल मामलों के 43.13 फीसदी से अधिक मामले दस लाख से ज्‍यादा आबादी वाले टॉप-10 शहरों में रहे हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।