जयपुर । आज सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1 जनवरी 2024 से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कराएगी। प्रदेश में करीब 70 लाख परिवार उज्ज्वला योजना से जुड़े हैं। इन लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर 150 रुपए का भुगतान राज्य सरकार अपने खाते से करेगी। ऐसा करने पर हर महीने 105 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार पर आएगा। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को प्लानिंग बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
#WATCH | Tonk: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, ” From 1st January 2024 onwards, subsidised gas cylinders will be available at Rs 450…the subsidy amount will be transferred directly to the account of beneficiaries. State govt will bear the expenses” pic.twitter.com/dhTxo5C5Vc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 27, 2023
राजस्थान में भाजपा की ओर से किए गए वादे को पूरा करने के लिए राजस्थान की जनता को जल्द ही 450 रुपये में सिलेंडर मिलने वाला है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। जबकि जनता से किए वादे के अनुसार राज्य सरकार 450 रुपए के ऊपर की राशि यानी 150 रुपए का भुगतान खुद करेगी। अब जानते हैं कि आखिर 450 रुपये में सिलेंडर पाने के लिए क्या करना होगा ?
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।