Home राष्ट्रीय जाने एम्स बिलासपुर के उद्घाटन में हिमाचल को लेकर मोदी ने क्या...

जाने एम्स बिलासपुर के उद्घाटन में हिमाचल को लेकर मोदी ने क्या कहा

4
0

India – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एम्स बिलासपुर का उद्घाटन किया है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज हिमाचल प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म की आवश्यकता है। अगर आप दुनिया मे कही घूमने का विचार कर रहे हैं तो आपको हिमाचल जरूर आना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा, हिमाचल का वातावरण अच्छा है। यहां की हवाओ में ताजगी है स्वच्छ वातावरण है। बेहतर स्वास्थ्य है और यहां आकर लोगो का मन अच्छा हो जाता है। हमारा उद्देश्य हिमांचल का बेहतरीन विकास करना और हिमांचल में टूरिज्म को बढ़ाना है।
उन्होंने आगे कहा, हमारी प्राथमिकता में गरीब है। कई बार पैसे की कमी के कारण उन्हें अच्छा इलाज नहीं मिल पाता है। लेकिन हम यह प्रयास कर रहे हैं कि गरीब और मध्यमवर्ग के लोगो को न सिर्फ बेह्तरीन इलाज मिले बल्कि उनको सुविधाएं भी प्राप्त हो।
अब हिमाचल विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, आईआईटी, आईआईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं. देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।