Home राष्ट्रीय पीएम फिर करेंगे परिक्षा पे चर्चा, जानिए आप कैसे ले सकते हैं...

पीएम फिर करेंगे परिक्षा पे चर्चा, जानिए आप कैसे ले सकते हैं भाग

3
0

डेस्क। PPC-2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पिछले साल 2021 की तर्ज पर इस साल भी बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ पीएम मोदी के कार्यक्रम को आयोजित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीपीसी-2023 के जरिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात भी करेंगे। वहीं आपको बता दें कि इस सेशन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव आते हैं। बता दें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अभी पंजीकरण जारी है और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 30 दिसंबर 2022 को बंद हो जाएगा।
पीपीसी-2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पे चर्चा का किट भी दिया जाएगा और पिछले शिक्षण सत्र के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022 को आयोजित हुआ था। हालांकि, इस सत्र (PPC-2023) के लिए अभी तारीख का कोई ऐलान नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी 2018 से हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होते हैं। परीक्षार्थियों को उनके द्वारा दिए गए सब्जेक्ट पर बेस्ट राइटिंग के जरिए चुना जाता है और शिक्षा मंत्रालय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए परीक्षा पर चर्चा-2023 की थीम पहले ही शेयर भी कर चुका है। यहां स्टेप्स में समझते हैं कि इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम के लिए आवेदन कैसे कर सकता है।
4 स्टेप्स में जानें कैसे करना होगा डाउनलोड –
स्टेप 1- इच्छुक और योग्य परीक्षार्थी को innovateindia.mygov.in/ppc-2023 वेबसाइट/पेज ओपन करना पड़ेगा।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर उन्हें पार्टिसिपेट नाऊ सेक्शन पर भी क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- यहां ओपेन विंडो में परीक्षार्थियों को जरूरी डिटेल्स जमा करने और फीड करने के लिए लॉग-इन भी करना होगा।
स्टेप 4- उन्हें आवेदन जमा करना होगा और फाइनल पेज को डाउनलोड कर ले।
अब 7 स्टेप्स में जानिए परीक्षा पे चर्चा-2023 का प्रमाणपत्र कैसे करें डाउनलोड-
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in को ओपेन कर लें।
स्टेप 2- होमपेज पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन से जुड़े जरूरी क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉग-इन करें।
स्टेप 3- लॉग-इन करने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प भी एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 4- उम्मीदवारों को आवश्यक डिटेल, अगर कुछ मांगी जा रहीं है तो, उपलब्ध कराना होगा और उसे जमा भी करना होगा।
स्टेप 5- इसके बाद सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगा।
स्टेप 6- सर्टिफिकेट में लिखे डिटेल और स्पेलिंग्स को भी चेक करें और वही डाउनलोड भी कर लें।
स्टेप 7- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लीजिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।