विदेश: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शहबाज़ शरीफ़ के बेटे सुलेमान शरीफ़ को 16 अरब पाकिस्तानी रूपये के मनी लांड्रिंग मामले में लाहौर हाई कोर्ट से राहत मिल गई है और उन्हें बरी कर दिया गया है। उनके खिलाफ यह केस फ़ेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एफ़आईए ने दर्ज करवाया था।
बता दें सुलेमान शरीफ़ दिसंबर 2022 में पाकिस्तान लौटे थे। उनके ऊपर पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो मामले में केस दर्ज हुआ था। सुलेमान पर जो आरोप लगे थे उनमे वह अपराधी माने जा रहे थे लेकिन कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। वही अब इस मामले में अदालत ने उनको बरी कर दिया है।