Home राष्ट्रीय पोरबंदर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बना समस्या

पोरबंदर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बना समस्या

4
0

गुजरात– एक ओर राजनेता गुजरात मे होने वाले चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। वही दूसरी ओर गुजरात के पोरबंदर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। यह अभियान आय दिन हिंसक होता जा रहा है। 
प्रशासन द्वारा जारी इस अभियान के खिलाफ कल प्रदर्शनकारियों ने सड़को पर जमकर हंगामा किया। वही पुलिस ने भीड़ को तोड़ने के लिए उनपर आंसू गैस के गोले फेके।
पुलिस का दावा है कि बीते 3 से 4 दिन हो गए हैं। लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसकी गति बढ़ती जा रही है। इस अभियान में देवभूमि द्वारका, पोरबंदर और गिर सोमनाथ के कुछ इलाके शामिल हैं.लोग इस अभियान के खिलाफ हैं।
 वहीं, पिछले कुछ दिनों में पोरबंदर में दुकानों, घरों, दरगाहों और मजहरों सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई है. इस तोड़फोड़ के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश । 
हालाकि प्रशासन का कहना है कि इलाके में केवल ढांचे को ध्वस्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने कहा अभी हालात स्थिर है। जब तोड़फोड़ शुरू हुई तब स्थानीय लोगो को काफी इससे दिक्कत हुई। लोगो ने इसका विरोध किया। लेकिन पुलिस ने अपनी बुद्धि के बलबूते से स्थित को काबू कर लिया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।