Home राष्ट्रीय चंडीगड़ की लड़ाई में सिद्धू भी कूद पड़े बोले हमारा था, है...

चंडीगड़ की लड़ाई में सिद्धू भी कूद पड़े बोले हमारा था, है और रहेगा

2
0

डेस्क। पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच चंडीगढ़ को लेकर खींचतान जारी है। इस जारी विवाद में अब कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी बड़ा बयान सामने आया है। इसके साथ ही इस मामले में सुनील जाखड़ का भी बयान सामने आया है। 

चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर एक ओर जहां सिद्धू ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का था, है और रहेगा तो सुनील जाखड़ ने कहा कि इस मुद्दे का अब कोई मतलब ही नहीं है।

इस मामले ने आग तब पकड़ी जब पंजाब की मान सरकार ने एक अप्रैल को विधानसभा का सत्र बुलाया और चंडीगढ़ को पूर्ण रूप से पंजाब को देने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया। इसपर हरियाणा की ओर से कई पलट वार किये गए।

इसी कड़ी में इस मामले को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय होती नज़र आ रही है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का था, है और रहेगा।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, ‘पंजाब के 27 गांव उजाड़ के बनाया हुआ चंडीगढ़, पंजाब का था, है और रहेगा। कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना। चंडीगढ़ तो बहाना है, पंजाब के दरियाई पानी पर निशाना है। सावधान रहें अगली बड़ी लड़ाई पंजाब के नदी जल के लिए है। 

साथ ही बता दें कि कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने अपने ट्वीट में,चंडीगढ़ मुद्दे को मरा हुआ मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे का अब कोई मतलब ही नहीं है उस पर दोनों राज्यों के बीच जो किसान आंदोलन के दौरान भाईचारा बना है, वह भेंट चढ़ जाएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।