Home राष्ट्रीय 80 हजार रूपये लेकर बनी दुल्हन रचाई झूठी शादी, तीन दिन बाद...

80 हजार रूपये लेकर बनी दुल्हन रचाई झूठी शादी, तीन दिन बाद दुल्हन की ऐसे खुल गयी पोल..!

3
0

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में शादी के नाम पर परिवार के साथ धोखाधड़ी हुई है. जहां शादी के नाम पर 80 हजार रूपये लिए गए थे और जहां शादी (Marriage) के बाद लड़की करिश्मा अपनी सहयोगी सपना के साथ भागने के फिराक में थी.  मौके पर करिश्मा को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने के दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस में सूचना दी तो मौके पर पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी करिश्मा को जेल में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी अन्य आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पूरे मामले को लेकर सोनीपत के बहालगढ़ थाना की पुलिस से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि सोनीपत के गांव खेवड़ा के रहने वाले नवीन के साथ में शादी के बदले में 80 हजार रूपये लिए गए थे. झूठी शादी रचा कर 80 हजार रूपये लेने वाली बुआ भतीजी का नाटक के सबके सामने उजागर हो गया. पीड़ित नवीन ने बताया कि उम्र ज्यादा होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. उसकी शादी को लेकर परिवार चिंता में रहता था.

उनके घर बिधल निवासी राजकुमार का आना जाना रहा है. राजकुमार और मिर्जापुर निवासी सत्यवान ने पीड़ित नवीन की शादी करवाने के लिए उसके माता-पिता को 80 हजार रूपये के लिए राजी कर लिया. 80 हजार रूपये के बदले शादी करवाने का विश्वास दिलाया गयाय जानकारी के मुताबिक राजकुमार और सत्यवान ने लड़की करिश्मा को उनके संपर्क में होने का दावा किया. पीड़ित नवीन के माता-पिता शादी के लिए राजी हो गए. जहां 28 फरवरी को राजकुमार, सत्यवान और लड़की की बुआ ने पीड़ित नवीन की शादी सोनीपत के कोर्ट में शपथ पत्र बनवा कर करिश्मा से शादी करवा दी. जहां नवीन के परिवार ने शादी के बाद 80 हजार रूपये दिए.

शादी के बाद करिश्मा पीड़ित नवीन के गांव खेवड़ा में स्थित घर पर आ गई. शादी के 3 दिन बाद सपना खेवड़ा में करिश्मा से मिलने आई. जहां सपना ने करिश्मा को ले जाने की जिद की. लेकिन नवीन के परिवार ने मना कर दिया. करिश्मा को जबरदस्ती ले जाने की जिद को देखते हुए पीड़ित परिवार ने बहालगढ़ थाना में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर करिश्मा और सपना को गिरफ्तार कर लिया. जहां पुलिस को प्राथमिक जांच में पता लगा है कि करिश्मा एक अन्य लड़की सपना के साथ पीड़ित नवीन के घर के जेवरात लेकर भागने की फिराक में थी.

पीड़ित नवीन की मां ने बताया कि शादी के 3 दिन बाद ही सपना नाम की लड़की उनके घर पहुंची थी. जो खुद को करिश्मा बुआ बता रही थी. मौके पर करिश्मा को सपना नाम की लड़की ले जाने की जिद करने लगी. तो उन्होंने बहालगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी करिश्मा को सोनीपत जेल में भेज दिया है और वही उसकी अन्य साथी को पुलिस ने 1 दिन के रिमांड पर लिया है.
 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।