Home राष्ट्रीय अब किधर जाए, यूक्रेन ने रूस के लिए अपनाई कन्फ्यूजन नीति

अब किधर जाए, यूक्रेन ने रूस के लिए अपनाई कन्फ्यूजन नीति

3
0

यूक्रेन विध्वंस| रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध विध्वंशकारी होता जा रहा। पूरे विश्व मे रूस की इस हरक़त की आलोचना हो रही है और यूक्रेन के राष्ट्रपति की के हौसले की सराहना क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के सम्मुख हथियार डालने से इनकार कर दिया है। अब इस बीच बड़ी खबर यह है कि यूक्रेन में सड़क निर्माण और रखरखाव कार्य करने वाली कंपनी ने बड़ा दाव खेला है और रूसी सेना को कन्फ्यूज करने के लिए सड़क पर बने रास्ते के संकेतों को मिटाने का काम आरम्भ कर दिया है।

कम्पनी का कहना है रूसी सेना इन संकेतों का उपयोग रास्ता खोजने के लिए करेगी। वहीं समाचार एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार उक्रावतोडोर ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि दुश्मन के पास खराब संचार हो, वे इलाके में नेविगेट नहीं कर सकें.” इसलिए “आइए हम उन्हें सीधे नरक में जाने में मदद करें।
कम्पनी ने इस पोस्ट के साथ सड़क चिन्ह की तस्वीरों को शेयर किया है जिसमे सड़क पर लगे रास्ता सूचको को गालियों में तब्दील किया गया है और कहा गया है रूस वापस जाओ। जानकारी के लिए बता दें आज रूस और यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध का चौथा दिन है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले में नाकाम होने के बाद रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमले का आदेश दिया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।