Home Socially viral चीन के एक शख्स ने कब्‍ज की समस्‍या से निजात पाने के...

चीन के एक शख्स ने कब्‍ज की समस्‍या से निजात पाने के लिए जिंदा ईल को अपने रेक्‍टम के अंदर डाल लिया

3
0

बीजिंग. कब्‍ज (Constipation) की परेशानी से जूझ रहे एक चीनी व्‍यक्ति ने खुद पर ऐसे नुस्खे अपनाए कि उसकी जान पर बन आई. दरअसल, पूर्वी चीन के जिआंग्‍सू प्रांत में रहने वाले एक शख्स ने कब्‍ज की समस्‍या से निजात पाने के लिए किसी के कहने पर जिंदा ईल (eel) को अपने रेक्‍टम (Rectum) के अंदर डाल लिया था. 

ईल एक तरह की मछली है, जिसमें हल्का जहर होता है. फिर क्या था, 8 इंच लंबी ईल मरीज के रेक्टम में जाने से पहले पेट में फंस गई. आखिरकार मरीज के पेट का ऑपरेशन कर जिंदा ईल को बाहर निकाला गया. डॉक्टरों ने बताया कि ईल की वजह से मरीज की हेमोलिसिस से जान जा सकती थी. यह बीमारी तब होती है जब रेड ब्‍लड सेल्‍स नष्‍ट हो जाती हैं. ऐसा तब होता है तब बड़ी आंत के बैक्‍ट‍िर‍िया पेट तक पहुंच जाते हैं.

ग्‍लोबल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मरीज को शर्म आ रही थी, इसलिए वह शुरू में डॉक्‍टर के पास नहीं गया था.काफी देर तक दर्द से तड़पने के बाद उसने अस्‍पताल जाने का फैसला किया. फिलहाल मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

शख्स ने क्यों किया ऐसा?

गौरतलब है कि शख्स ने अपने पेट की कब्ज को दूर करने के लिए ऐसा किया था. उसने ऐसे किसी नुस्खे के बारे में सुना था कि प्राइवेट पार्ट में Eel Fish डालने से कब्ज सही हो जाती है. डॉक्टरों ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि Eel Fish की मदद से कब्ज ठीक हो सकती है. ऐसे जानलेवा नुस्खों को करने का रिस्क नहीं लें.

जान लें कि पिछले साल भी चीन में ऐसा ही एक मामला पहले भी आ चुका है. तब 50 साल के एक शख्स ने 16 इंच लंबी Eel Fish को अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया था. मछली ने शख्स की आंत को फाड़ दिया था. मछली शख्स के पेट में एक हफ्ते तक फंसी रही थी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।