Home Socially viral Google ने रचनात्मक Doodle बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को दी श्रद्धांजलि

Google ने रचनात्मक Doodle बनाकर सत्येंद्र नाथ बोस को दी श्रद्धांजलि

5
0

Satyendra Nath Bose Google Doodle:- आज भारतीय भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस की जयंती है। उनकी जयंती पर गूगल ने उन्हें अनोखा डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने बेहद रचनात्मक तरीके से इनका डूडल बनाया है। जानकारी के लिए बता दें वर्ष इस दिन 1924 में, गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस ने अपने क्वांटम फॉर्मूलेशन अल्बर्ट आइंस्टीन को भेजे, जिन्होंने तुरंत इसे क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) में एक महत्वपूर्ण खोज के रूप में मान्यता दी।

कैसा बनाया गूगल ने डूडल:-

गूगल ने अनोखा डूडल बनाकर भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस को श्रद्धांजलि दी है उसने बेहद रचनात्मक तरीके से डूडल बनाया है और सत्येंद्र नाथ बोस को एक प्रयोग करते हुए दुखाया है। बोस को इतिहास में 
बोस को अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ विद्युत चुम्बकीय विकिरण के गैस जैसे गुणों (gaslike qualities of electromagnetic radiation) के बारे में एक सिद्धांत विकसित करने में सहयोग के लिए जाना जाता है।

जाने गणित को लेकर बोस के बारे में तत्व:-

सत्येंद्र नाथ बोस के बारे कहा जाता है कि उन्होंने इंटरमीडिएट की गणित परीक्षा में 100 में से 110 अंक हासिल किए थे। परीक्षा के दौरान बोस ने प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब सही दिया और कई सवालों को अलग अलग तरीकों से हल किया था। इसके बाद जब उनकी कॉपी जांची गई तो उन्हें 100 में से 110 अंक दिए गए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।