Home Socially viral जाने कोहरा और स्मोग में अंतर

जाने कोहरा और स्मोग में अंतर

6
0

देश- इस समय उत्तर भारत मे कोहरा का कोहराम मचा हुआ है। ठिठुरन से लोग कांप रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है आगमी 2 से 4 दिन तक अभी कोहरा बना रहेगा। वहीं अब सवाल यह भी उठाता है कि आखिर यह कोहरा बनाता कैसे है। 
अगर हम यह समझे की कोहरा बनता कैसे है तो यह पानी की छोटी छोटी बूंदों से निर्मित होता है।हमारे चारों तरफ जलवाष्‍प होती है, जिसे आम भाषा में नमी कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में जब जलवाष्प ऊपर उठती है और ठंडी हवा से टकराती है तो कंडेंशन की प्रक्रिया शुरू होती है और ये यह भारी होकर नन्‍हीं-नन्‍हीं बूंदों के रूप में जमने लगती हैं।
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, इनका स्‍वरूप धुएं में बदलने लगता है।यह घना होता चला रहा है. इसे ही कोहरा कहते हैं।कई बार आपने फॉग और स्‍मॉग दोनों शब्‍दों सुना होगा. अब इन्‍हें भी समझ लेते हैं. स्‍मॉग दो शब्‍दों से मिलकर बना है. स्‍मोक और फॉग. आसान भाषा में समझें तो जब कार और फैक्‍ट्री से निकलने वाला धुआं कोहरे के साथ मिल जाता है तो उसे स्‍मॉग कहते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।