Home खेल Arjuna Ranatunga : विवादित बयान पर Aakash Chopra का पलटवार

Arjuna Ranatunga : विवादित बयान पर Aakash Chopra का पलटवार

3
0

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान अर्जुना राणातुंगा (Arjuna Ranatunga) की जमकर क्‍लास लगाई. राणातुंगा ने कहा था कि भारत ने उनके देश में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए अपने दूसरे दर्जे की टीम भेजी है जो अपमानजनक है. इसपर आकाश चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपनी मौजूदा स्थिति पर पहले आत्‍म मंथन करना चाहिए.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “ये सच है कि भारत ने अपनी मुख्‍य टीम को श्रीलंका नहीं भेजा है. जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्‍मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं लेकिन इसके बाजवूद भी क्‍या आपको ये हमारी बी टीम नजर आती है ?”

“इस सीरीज के लिए भारत की के संभावित 11 क्रिकेटर्स के पास 471 वनडे मैचों का अनुभव है. हां ये हमारी पहली टीम नहीं है. अगर श्रीलंका अपनी पहली टीम चुनेगा तो बताइये कि उनके सब क्रिकेटर्स ने कुल मिलाकर कितने मैच खेले होंगे. अगर आप अनुभव की अनुभव से बराबरी करना चाहते  हो तो ये तुलना भी बेहद दिलचस्‍प होने वाली है.”

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. अफगानिस्‍तान को टी20 विश्‍व कप का क्‍वालिफायर नहीं खेलना है. श्रीलंका को खेलना पड़ेगा. यह एक सच्‍चाई है. सच्‍चाई ये है कि श्रीलंका क्रिकेट इस वक्‍त बुरी तरह से जूझ रहा है. इंग्‍लैंड में श्रीलंका की मौजूदा सीरीज के नंबर ही आप देख लीजिए.”

बता दें कि शिखर धवन की कप्‍तानी में भारतीय टीम इस वक्‍त श्रीलंका दौरे पर है. इस टीम में युवा क्रिकेटर्स को मौका दिया गया है. राहुल द्रविड़ भारतीय दल के मुख्‍य कोच के रूप में श्रीलंका पहुंचे हैं. तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की ये सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।