Home Tech खबरें भारत में पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 हुआ लॉन्च…

भारत में पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 हुआ लॉन्च…

1
0

[object Promise]

नई दिल्ली। Infinix ने आज भारत में अपना पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 लॉन्च कर दिया है। कम कीमत का होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई उपयोगी व शानदार फीचर्स की सुविधा मिलेगी। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। इसके अलावा सिंगल रियर कैमरा सेटअप और 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में डिटेल से…

Infinix Smart HD 2021: कीमत व उपलब्धता

Infinix Smart HD 2021 को भारत में 5,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इसमें सेल्फी के लिए नॉच और 500nits ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन quad core Mediatek Helio A20 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध है।

Infinix Smart HD 2021 में फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। फोन का कैमरा 1080p ​वीडियो रिकॉ​र्डिंग करने में सक्षम है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।