Home उत्तर प्रदेश औद्योगिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा -डीएम

औद्योगिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा -डीएम

3
0

[object Promise]
ब्यूरो चीफ- कामेश्वर पाण्डेय

रिपोर्टर- मन्नान अहमद

देवरिया । जिलाधिकारी अमित किशोर उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग को औद्योगिक स्थानो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देने के साथ ही उद्यमियों के हर संभव समस्याओं के समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। उक्त निर्देष कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री किषोर ने दिया।

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार के भूखण्ड संख्या 15 के उपर से जा रहे हाईटेन्षन पोलो को हटाये जाने की प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देष दिया कि यह कार्य तकनीकी रुप से विधुत विभाग से संबंधित है। इस विभाग से इस कार्य को कराया जाना उचित होगा।इसके लिये उन्होने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसके कराये जाने को कहा। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य 150 के सापेक्ष 69 आवेदन बैको को अभी तक भेजा गया है, जिसमें 6 की धनराषि स्वीकृत पायी गयी। उन्होने अवषेश लक्ष्य पूर्ति के निर्देष दिये। उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के दृश्टिगत पुलिस चौकी स्थापित करने, रोड लाईट, नाली निर्माण सहित बैंक षाखा खोले जाने का निर्दे संबंधित विभाग को दिया।

उद्यमियो द्वारा यह षिकायत की गयी कि पूर्व में यहां नाली निर्माण में अनियमितता बरती गयी है। जिलाधिकारी ने इसकी जॉच करने को कहा। औद्योगिक क्षेत्रो सरकल रेट को कम किये जाने की मांग के क्रम में उन्होने इसके लिये ए0आई0जी0 स्टांप ए0डी0एम0 प्रषासन, महाप्रबंधक उद्योग को सम्मिलित कर कमेटी गठित कर इस समस्या का समाधान कराये जाने को कहा। बैठक में नवागत अपरजिलाधिकारी प्रषासन राकेष कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक गणेष षाह, अग्रणी बैंक प्रबंधक बी0एस0मीना, अपर सांख्यिकी अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौतम एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, उद्यमी जे0पी0 जायसवाल, प्रताप नारायण जायसवाल,षक्ति कुमार गुप्ता, विज्ञान क्लब समन्यक अनिल कुमार त्रिपाठी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी कौषलेष षुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।