Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर : नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना पड़ा महंगा,एबीएसए ने...

कुशीनगर : नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना पड़ा महंगा,एबीएसए ने रोका एक दर्जन शिक्षकों का वेतन 

2
0

पडरौना कुशीनगर। नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना लापरवाह गुरुजनों व शिक्षामित्रों को काफी मंहगा पड़ा। विशुनपुरा ब्लाक के एबीएसए एसएन प्रजापति द्वारा किऐ गए निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षकों की गैर मौजूदगी सहित अन्य अनियमितता मिला। उनके द्वारा लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन अध्यापकों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही की  गई । जिसको लेकर अगल बगल के स्कूलो मे हड़कम्प सा मौहाल बना रहा।
 
मंगलवार औचक निरीक्षण में एबीएसए एसएन प्रजापति  प्राथमिक विद्यालय बभनौली पहुंचे तो वहां बच्चे स्कूल प्रागंण मे घुम रहे थे और अध्यापक प्रागंण के बगल मे खडा होकर बात करते मिले जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। प्राथमिक विधालय नरचोचवा मे सहायक अध्यापक रमेश्वर नाथ गुप्ता जो नदारद मिले उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की गई।
खाकी प्राथमिक विद्यालय राकेश कुमार साहनी नदारद मिले उनके विरुद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई की गई।प्राथमिक विधालय बलकुडिया मे  अध्यापक अर्चना मिश्र नदारद मिली उनका वेतन रोक दिया गया । प्राथमिक विधालय बहोरा छपरा मे अध्यापक ओमप्रकाश नदारद मिले। जिनका वेतन रोक दिया गया और बाकी के अध्यापको को शिक्षण कार्यों मे सुधार लाने की बात कही गई।
पूर्व माध्यमिक विधालय खजुरिया खास मे राकेश यादव नदारद मिले व प्राथमिक विधालय मिठहा माफी मे शैक्षिक स्तर खराब पाए जाने पर प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश सिंह के साथ शिक्षा मित्र सबिता राय के नदारद होने पर उनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई ।एबीएसए द्वारा इस बड़ी कार्यवाही को एक साथ अंजाम दिया गया है। जिसे लेकर महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। इस सम्बन्ध मे विशुनपुरा खन्ड शिक्षा अधिकारी एसएन प्रजापति का कहना है कि अध्यापको का हमेशा नदारद रहना व शैक्षिक स्तर मे सुधार नही होने मे एक दर्जन अध्यापको के विरुद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।