Home उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

कौशल विकास मिशन के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

1
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत गठित जिला कार्यकारिणी समिति एवं समस्त राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने सम्बन्धितों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण देकर व रोजगार मेलों का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, वर्दी एवं साहित्य वितरण, नवीन मानक के अनुसार सेवा योजन की स्थिति, रोजगार मेलों का आयोजन, स्थानीय प्रतिष्ठानों में सेवा योजन, अन्त्योदय ग्रामों की प्रगति, स्वच्छता ही सेवा, प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध, आदर्श ग्रामों की प्रगति आदि बिन्दुओं पर चर्चा व समीक्षा की गयी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक बल्दीराय लाल चन्द्र चैधरी, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला एम0आई0एस0 प्रबन्धक वन्दना सिंह/ओमकार नाथ तिवारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जितेन्द्र कुमार, एफ0एस0ओ0, ई0ओ0, एल0डी0एम0, उद्यमी अरूण जायसवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को।

सुलतानपुर 19 सितम्बर/ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद उद्यम समागम‘‘ एवं प्रदर्शनी आयोजित किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद उद्यम को बढ़ावा देने हेतु 27 एवं 28 सितम्बर को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे तथा कार्यक्रम, तकनीकी सत्रों, वायर सेल मीट आदि पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को उद्यम समागम में ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पादों की कम से कम 25 स्टाल तथा अन्य विभागों के भी स्टाल लगाने हेतु सम्बन्धितों को पत्र पे्रषित किये जाने के साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय आयोजन समिति के गठन के भी निर्देश दिये, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।

पी0आर0डी0 जवानों का 07 दिवसीय प्रशिक्षण

सुलतानपुर 19 सितम्बर/ जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 15 दिवसीय पुर्न प्रशिक्षण प्राप्त पी0आर0डी0 जवानों को 07 दिवसीय अनावासीय विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें दल में एनरोल्ड किये जाने तथा ड्यूटी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के क्रम में ऐसे पी0आर0डी0 जवान जिन्होंने 22 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, वह 03 दिवस में अपने समस्त प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रपत्र जिला युवा कल्याण जमा कर दें, ताकि प्रपत्रों के सत्यापन उपरान्त उन्हें ड्यूटी दी जा सके।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

सुलतानपुर 19 सितम्बर/ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर, कादीपुर एवं लम्भुआ में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितम्बर को अपरान्ह 12 बजे तक अपना आॅनलाइन आवेदन पत्र रैंक सहित अनिवार्य रूप से प्रवेश अनुभाग जमा कराना सुनिश्चित करें, संस्थानवार/व्यवसायवार रिक्तियों की सूचना संस्थान के नोटिस बोर्ड चस्पा है। प्रवेश की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर सायं 5 बजे तक है। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दी।

प्रदूषण जाॅच हेतु दरें निर्धारित

सुलतानपुर 19 सितम्बर/ प्रदूषण जाॅच केन्द्रों पर प्रदूषण जाॅच हेतु परिवहन विभाग द्वारा स्कूटी/मोटर साइकिल, चार पहिया वाहन (पेट्रोल एवं डीजल) के प्रदूषण जाॅच के लिये दरें निर्धारित की गयी हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि स्कूटी/मोटर साइकिल की प्रदूषण जाॅच दर 30 रूपये निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार चार पहिया वाहन पेट्रोल की दर 40 रूपये तथा चार पहिया वाहन डीजल की 50 रूपये दर निर्धारित की गयी है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।