Home उत्तर प्रदेश गोमती नदी तट पर हो रहे निर्माण कार्य को जाकर रूकवाया तथा...

गोमती नदी तट पर हो रहे निर्माण कार्य को जाकर रूकवाया तथा सम्बन्धितों को नोटिस जारी

1
0

[object Promise]

अवैध निर्माण के प्रति जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही,शिथिलता एवं लापरवाही पर दो लेखपाल निलंबित तथा कई अधिकारी व कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

रिपोर्ट:सैय्यद मकसुदुल हसन

सुलतानपुर/ शिकायत मिलने पर की, गोमती नदी के दोनों तटों पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा चुका है व किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अफीम कोठी के निकट श्री रामनगर मोहल्ले में हो रहे अवैध निर्माण का जायजा लेने पहुंची। स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी यह देखकर आश्चर्य चकित रह गयी कि गोमती के तट पर भारी संख्या में अवैध निर्माण स्वरूप भवन व काम्पलेक्स बना लिये गये हैं। कई जगह निर्माण कार्य संचालित होता पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवा दिया तथा भारी नाराजगी प्रकट करते हुए शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर दो लेखपालों राम मिलन मिश्र व चकबन्दी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जे0ई0 विनियमित क्षेत्र, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी ने संचालित निर्माण कार्य को रूकवाने के साथ ही छतरहित निर्माण कार्य को गिराने तथा छत सहित निर्माण कार्य के प्रति सम्बन्धितों को नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।