Home उत्तर प्रदेश चिन्मयानंद केसः बयान शुरू दुराचार मामले में , जानें क्या-क्या हुआ...

चिन्मयानंद केसः बयान शुरू दुराचार मामले में , जानें क्या-क्या हुआ शुरू से अब तक

3
0

[object Promise]

छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayananda) से पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगे जाने के मामले में बिल्कुल अभिज्ञता जाहिर की है। उसका कहना है कि रंगदारी मामले से कोई लेना देना है। फिर छात्रा ने कहा कि जब कोई गलत करेगा तो दूसरा रंगदारी तो मांगेगा ही। अगर बाबा से किसी ने रंगदारी मांगी है तो वह गलत होंगे, तभी तो मांगी होगी। फिलहाल मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। वीडियो को लेकर छात्रा ने स्वामी के वकील पर हमला बोल दिया। कहा कि ओम सिह वकील सब करते करते हैं। वहीं फर्जी वीडियो बनवा कर वायरल कराते हैं, अपने बचाव में। स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह (Om Singh) ने पूर्व में कहा था कि एसआईटी (SIT) जांच में सब साफ हो जाएगा कि कौन झूठ है और सच है। उन्होंने कहा कि षड़यंत्रकारियों को जेल जाने से कोई बचा नहीं पाएगा।

शुरू हो गई दुराचार मामले में बयान, 161 के तहत बयान

एलएलएम छात्रा के साथ दुराचार मामले में एसआईटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत छात्रा से 161 के तहत बयान लिए गए। इसीलिए छात्रा ने दुराचार मामले की रिपोर्ट दर्ज न होने के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कहा कि एसआईटी पर उसे पूरा भरोसा है। दुराचार मामले में ही कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए छात्रा का मेडिकल भी कराया गया था। इसके बाद बयान लिए गए। फिर एसआईटी छात्रा को लेकर दिव्यधाम गई, वहां सब पूछताछ की।

रंगदारी मांगते हुए वीडियो बनाने वाले को मिलेगी सुरक्षा

एलएलएम छात्रा, दोस्त संजय समेत पांच लोगों का गाड़ी के अंदर का वीडियो बनाने वाले ड्राइवर को खतरा है। उसकी सुरक्षा के लिए अब मुमुक्षु आश्रम की ओर से शासन से मांग की जा सकती है। क्योंकि गाड़ी के ड्राइवर ने जो वीडियो बनाया था उसमें पांच करोड़ रुपए, मैसेज आदि का जिक्र सब कर रहे हैं। आगे बैठा युवक रंगदारी मांगे जाने पर नाराज होता भी दिखता है। इस पूरे मामले को उसी गाड़ी के ड्राइवर ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। वही वीडियो किसी माध्यम से स्वामी पक्ष के पास पहुंच गया। अब उस वीडियो बनाने वाले को खतरा बताया जाता है।

स्वामी चिन्मयानंद केस पर एक नजर(Timeline)

-23 अगस्त को एलएलएम छात्रा (LLM student) एसएस लॉ कालेज (SS Law College) के हास्टल से लापता हो गई

-24 अगस्त को एलएलएम छात्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट से आरोप लगाते वीडियो अपलोड किया

-25 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के वकील की ओर से पांच करोड़ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

-25 अगस्त को छात्रा के पिता की ओर से स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई

-26 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर छात्रा की तलाश शुरू कर दी

-27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले को स्वत: संज्ञान लिया, स्वामी पर अपहरण, धमकी का मुकदमा

-28 अगस्त को छात्रा ने अपनी मां के पास फोन किया, बताया कि उसके पास वीडियो रिकार्डिंग है

-28 अगस्त को महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया, प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वार किया

-29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया, छात्रा को बरामद कर पेश करने का निर्देश दिया

-30 अगस्त को पुलिस ने राजस्थान से छात्रा को बरामद किया, सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया

-31 अगस्त को पिता ने कहा कि बेटी ने दिल्ली बुलाया है, पुलिस के आने पर जाएंगे सब दिल्ली

-1 सितंबर को चिन्मयानंद के बयान लेने के लिए शाहजहांपुर पुलिस हरिद्वार गई, मिले नहीं

-2 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में छात्रा के बयान हुए, एसआईटी गठित करने, दूसरे स्कूल में दाखिले के निर्देश

-3 सितंबर को यूपी के प्रमुख सचिव ने नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कोर्ट को सूचित किया

-4 सितंबर को स्वामी चिन्मयानंद ने मौन तोड़ा, मीडिया से कहा अपने कालेज के लोगों की साजिश है

-5 सितंबर को छात्रा ने दिल्ली में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ जीरो नंबर पर दुराचार का मुकदमा लिखाया, केस यूपी ट्रांसफर

-6 सितंबर को आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी शाहजहांपुर पहुंची, मीडिया से बातचीत की, कागज आदि जुटाए

-7 सितंबर को एसआईटी एसएस लॉ कालेज गई, सब चीजें देखीं

-8 सितंबर को एसआईटी ने छात्रा, उसके पिता, दोस्त संजय से पुलिस लाइन अस्थाई कार्यालय बुला कर पूछताछ की

-9 सितंबर को एलएलएम छात्रा मीडिया के सामने आई, कहा कि दुराचार करते थे स्वामी, डीएम ने पापा को धमकाया था

-10 सितंबर को एसआईटी कालेज गई, आठ घंटे तक हास्टल का रूम खंगाला। स्वामी की 16 वीडियो वायरल। छात्रा का वीडियो भी वायरल

-11 सितंबर को एसआईटी ने महिला अस्पताल में छात्रा का मेडिकल कराया

-12 सितंबर को स्वामी चिन्मयानंद से पुलिस लाइन में आधी रात के बाद तक पूछताछ, 3.30 बजे दिव्यधाम का शयनकक्ष सील

-13 सितंबर को एसआईटी ने दिव्य धाम के शयन कक्ष को खंगाला, कई चीजें कब्जे में लीं, छात्रा ने 43 वीडियो एसआईटी को सौंपे

-14 सितंबर को एसआईटी ने पुलिस लाइन में छात्रा की मां, कालेज स्टाफ और स्वामी के निजी स्टाफ के छह से अधिक लोगों से पूछताछ की

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।