Home उत्तर प्रदेश थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 01 शातिर...

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार।

3
0

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार।

अमेठी।।वादी अनवर पुत्र काजिम अली नि0 सिठौली थाना कमरौली द्वारा दिनांक 27.06.2019 को थाना जगदीशपुर में लिखित तहरीर दी गई कि उसकी मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 36 एफ 8889 जो रेलवे स्टेशन निहालगढ़ में मोटरसाइकिल स्टैण्ड पर दिनांक 22.06.19 को जमा की थी जो चोरी हो गई । जिसके सम्बन्ध में थाना जगदीशपुर पर मु0अ0स0 198/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार।

जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम द्वारा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना व थानाध्यक्ष जगदीशपुर को कड़े निर्देश निर्गत किए गए थे । जिस क्रम में आज दिनांक 28.06.19 को उ०नि० जंगबहादुर यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गुलाब गंज चौराहा कस्बा जगदीशपुर में मौजूद थे | मुखबिर ने बताया कि दिनांक 27.06.19 को मु०अ०स०198/19 से सम्बंधित चोरी गयी अपाचे मोटरसाइकिल के साथ 01 व्यक्ति बड़ा गांव रेलवे क्रासिंग के पास जंगल के किनारे खड़ा है । उक्त सूचना पर बड़ा गांव रेलवे क्रासिंग जंगल के किनारे पहुँचकर अपाचे मोटरसाइकिल के साथ 01 व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 12:20 बजे दिन में पकड़ लिया गया | पूछने पर अपना नाम मोनू पुत्र बैजनाथ बताया | उसके कब्जे से चोरी हुई सफेद मोटरसाइकिल यूपी 36 एफ 8889 बरामद हुई | कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त की निसानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिल उसी जंगल से बरामद हुई जो गौरीगंज व जायस कस्बा से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है-
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त:-
मोनू पुत्र बैजनाथ नि0 अतरौना थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी |
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
मु०अ०स०198/19 धारा 379,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी |
बरामदगी का विवरण–
03 अदद चोरी की मोटरसाइकिल ।
अपाचे (यूपी 36 एफ 8889), स्प्लेण्डर प्लस (यूपी 44 ए 8917), सुपर स्प्लेण्डर (यूपी 44 एबी 2113) ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ०नि० जंगबहादुर यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. का० नरेन्द्र मिश्रा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. का० प्रदीप मिश्रा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. का0 दीपचन्द्र प्रजापति थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।