Home उत्तर प्रदेश थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा 50 किग्रा0 गोमांस के साथ 01 नफर अभियुक्त...

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा 50 किग्रा0 गोमांस के साथ 01 नफर अभियुक्त गितफ्तार।

2
0

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा 50 किग्रा0 गोमांस के साथ 01 नफर अभियुक्त गितफ्तार।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त/वारंटी के अनुक्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर द्वारा दिनांक 22.06.2019 को उ0नि0 श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया । उ0नि0 श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान के तलाश वाछिंत अपराधी/ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व देखभाल क्षेत्र बजेठी तिराहे से ग्राम बजेठी की तरफ जा रहे थे कि अम्बेडकर मूर्ति के पास सामने से एक व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी स्कूटी अम्बेडकर मूर्ति की तरफ सड़क से नीचे उतारकर जाने लगा कि होने का शक होने पर हमराही की मदद से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 19:15 बजे बजेठी तिराहे के पास से पकड़ लिया गया । पूछने पर अपना नाम जाकिर हुसैन बताया । अभि0 उपरोक्त के पास स्कूटी पर रखे एक –एक किलो के पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस बरामद हुआ । स्कूटी को कागजात न होने पर अन्तर्गत धारा 207MV Act में सीज किया गया ।
गिरफ्तार किये गय़े अभि0 का नाम पता
जाकिर हुसैन पुत्र अजमेरी नि0 आसिनगंज थाना शहादतगंज जनपद लखनऊ, हालपता-आफाक का मकान जामा मस्जिद के पीछे गंगागंज थाना व जनपद अमेठी।

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा 50 किग्रा0 गोमांस के साथ 01 नफर अभियुक्त गितफ्तार।बरामदगी का विवरण
एक-एक किलोग्राम पैकेट के कुल 50 किलोग्राम गोमांस ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
मु0अ0सं0- 229/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना पीपरपुर अमेठी ।
स्कूटी वाहन संख्या UP 36F 1117 अन्तर्गत धारा 207MVAct में सीज ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम -:
1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह थाना पीपरपुर जनपद अमेठी .
2. हे0का0 बृजभूषण सिंहथाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
3. का0 महेश कुमारथाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
4. का0 देवेन्द्र कुमार थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।