Home उत्तर प्रदेश दस सूत्रीय मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों का धरना शुरू

दस सूत्रीय मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों का धरना शुरू

1
0

[object Promise]
रिपोर्ट चन्द्र प्रकाश शुक्ल
गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के सहजनवां, ठर्रापार व पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एम्बुलेंस कर्मचारी पिपरौली ब्लॉक परिसर में सोमवार को एम्बुलेंस को खड़ा करके अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। इनकी प्रमुख मांगों में पायलट प्रोजेक्ट बंद किया जाए, कर्मचारियों का शोषण बंद किया जाए, निर्धारित समय पर वेतन दिया जाए, फर्जी केस बंद किया जाए, निकाले हुए कर्मचारियों को वापस लिया जाए।

2012 से पंद्रह परसेंट वेतन बृद्धि का जो प्रावधान था उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। ड्यूटी आठ घंटे की लागू किया जाए, केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वेतन व सामान्य कार्य नियम लागू किया जाए तथा कार्य करते वक्त किसी कर्मचारी की आकस्मिक घटना हो जाने पर कंपनी द्वारा किया वादा पंद्रह लाख का बीमा देने का उसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। साथ ही gvk कंपनी से टेंडर हटाकर Nrhm के तहत कार्य करवाया जाए।

साथ ही कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे और इसी तरह से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान मरीजों को होने वाली असुविधाओँ की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान अध्यक्ष संजय यादव, मंत्री राजाराम यादव, महामंत्री अभिषेख चौधरी, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता व समस्त एम्बुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।