Home उत्तर प्रदेश दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

1
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर। दो दिवसीय उद्यम समागम/ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का आज यहां पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मा0 विधायक सुलतानपुर, सूर्यभान सिंह एवं जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिसे भारी संख्या में लोगों ने अवलोकित किया।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि हमारे जनपद की पहंचान एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत मूंज क्राफ्ट को लिया गया है। इस उत्पाद से हमारे जनपद की पहचान देश एवं विदेश में बढ़ी है। केन्द्र व राज्य सरकार उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिये पूरी सहायता दे रही है, जिससे उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने में सहायता मिल रही है तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारें इस तरह के योजना न बनाती थी और न ही उद्यमियों एवं किसानों को लाभ दिलाती थी। विधायक ने लोगों से कहा कि इस प्रदर्शनी/मेले का अवलोकन कर अधिक से जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। ओ0डी0ओ0पी0 प्रोडक्ट पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उद्यम समागम का उद्देश्य बेरोजगार युवा/युवतियों को रोजगारोन्नमुखी किया जाना है, ताकि जनपद की पहचान ओ0डी0ओ0पी0 प्रोडक्ट के माध्यम से देश विदेश में हो सके।
कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी शेसन का आयोजन किया गया है, जिसमें एम0एस0एम0ई0, जी0एस0टी0, बैंकिंग सेक्टर, कौशल विकास, आई0टी0आई0 आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी है, जिससे जनपद के उद्यमियों/हस्तशिल्पियों को काफी लाभ प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, श्रम विभाग, वाणिज्यकर विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र आदि विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन किया और उद्यमियों को जानकारी भी दी।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।