Home उत्तर प्रदेश पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रथम दिवस में इच्छुक मतदान कार्मिकों...

पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रथम दिवस में इच्छुक मतदान कार्मिकों का पुनः प्रशिक्षण आयोजित।

1
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

16 व 17 अप्रैल को भी ईवीएम/वीवी पैट के संचालन आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित होगा।

सुलतानपुर।। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्रीय विद्यालय में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान(प्रथम) का प्रशिक्षण विगत 10, 11 व 12 अप्रैल को आयोजित किया गया था, जिसमें अनुपस्थित रहे एवं जिन कार्मिकों हैण्डसआन टेªनिंग/मांग आदि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक कार्मिकों को ईवीएम व वीवी पैट तथा सैद्धान्तिक प्रशिक्षण आज स्थानीय पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रथम दिवस के दौरान 51 कार्मिकों को दिया गया।मुख्य विकास अधिकारी/नोडल-प्रभारी अधिकारी(म0का0) मधुसूदन हुल्गी ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया और जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी(म0का0)/स्टेट कार्मिक डिप्लायमेन्ट प्रशिक्षक प्रभारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि उपस्थित मतदान कार्मिकों को ईवीएम/वीवी पैट के साथ सैद्धान्तिक प्रशिक्षण, माॅक पोल की तैयारी, वास्तविक मतदान की तैयारी, मतदान से सम्बन्धित प्रपत्रों की जानकारी, फार्म 17 सी भरना, पीएस 5 भरना, पीठासीन की डायरी, आब्जर्वर के लिये 16 बिन्दुओं की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवी पैट सील करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये तथा मतदान कार्मिक के दायित्वों एवं कर्तव्यों का बोध उन्हें कराया जाये। इस प्रशिक्षण में उपस्थित 51 कार्मिकों को ईवीएम/वीवी पैट तथा सैद्धान्तिक प्रशिक्षण डीडीओ द्वारा अपने संयोजन में कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार 16 व 17 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पुनः ईवीएम/वीवी पैट के संचालन हेतु मशीनें उपलब्ध रहेगी। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी(प्रथम) इस अवधि में ईवीएम/वीवी पैट का संचालन मास्टर टेªनरों से भली-भांति समझ सकते हैं तथा स्वंय भी संचालित कर सकते हैं।
इस अवसर पर ईवीएम/वीवी पैट तथा सामांन्य मास्टर टेªनर्स, कुलदीप, शिक्षक/मास्टर टेªेनर जनार्दन राय सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।