Home उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिला अधिकारी ने देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे...

पीलीभीत जिला अधिकारी ने देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

2
0

पीलीभीत जिला अधिकारी ने देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

पीलीभीत जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पशु चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में पशु हेतु भूसा व चारे की कमी किसी भी दशा में न होने पाये, प्रत्येक गौशाला में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य की जाये जो प्रतिदिन पशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी रखेगें, यदि कोई भी पशु घायल अवस्था में पाया जाये तो तत्काल उसका इलाज किया जाये, पशुओं की देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाये।

पीलीभीत जिला अधिकारी ने देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
पीलीभीत जिला अधिकारी ने देवीपुरा गौशाला में मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा मनरेगा द्वारा पशुओं के लिए खुदवाये गये तालाबों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान  तालाबो की साफ सफाई कर सौन्र्दीयकरण करने के निर्देश दिये तथा तालाबों के किनारे खाईयों में वृक्षारोपण का कार्य कराने हेतु निर्देशित किया और साथ ही साथ खाली पडी भूमि पर पशुओं हेतु चारे की बुवाई शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय निर्देशित किया गया कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पड़कने का अभियान चलाकर गौशाला में लाया जाये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाये तथा गौशाला के सौन्र्दीयकरण हेतु रंगाई-पुताई का कार्य भी शीघ्र कराया जाये तथा जहां पर मरम्मत योग्य कार्य कराया जाना वह भी शीघ्र पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा गायों के गोबर से उपयोगी सामग्री के निर्माण को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी श्रीमती वन्दना त्रिवेद्वी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सदर श्री विवेक मिश्रा सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद  रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।