Home उत्तर प्रदेश फर्जी बैंक लोगों को लगाया लाखों का चूना, अब लोग हुए हलकान

फर्जी बैंक लोगों को लगाया लाखों का चूना, अब लोग हुए हलकान

2
0

फर्जी बैंक लोगों को लगाया लाखों का चूना, अब लोग हुए हलकान

 

 

हरदोई। एक कहावत है लालच बुरी बला है और इस लालच के चक्कर में लोग पूरी की ख्वाहिश में आधे से भी हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला हरदोई जनपद में जहां पर एक फर्जी बैंक खोलकर एक कंपनी ने लोगों को लुभावना ऑफ कर दिया कि 5 साल में आपके रुपयों को दोगुना कर देंगे। जिसके बाद इलाके के लोगों ने जमकर उस कंपनी में निवेश किया किसी ने RD खुलवाई और किसी ने FD लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पहले तो ऑफिस के कंपनी के ठिकाने बदलते रहे। फिर धीरे से कंपनी हो गई फरार अब गरीब पीड़ित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। लिहाजा उसने फर्जी बैंक व उसमें कार्यरत लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है|

कप्तान की दहलीज़ पर कई गरीब मजबूर अपनी फरियाद लेकर आयें हैं। इसकी वजह है इनका लालच जिसने इनके भविष्य के सपनो पर पलीता लगाया है। दरअसल बहुत सा पाने के चक्कर में इन्होने जो पेट काट काट कर बचाया आखिर में वो ही गँवा दिया | मामला थाना कोतवाल कोतवाली शहर के बिलग्राम चुंगी के पास का है। जहां पर फर्जी बैंक खोलकर 5 साल में धन दोगुना करने के नाम पर ग्राहकों से लाखों रुपए हड़प लिए गए। ठगी की शिकार इन महिलाओं ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है|

5 साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी व्यक्ति ने एक युवक के साथ उन लोगों से संपर्क किया था। उसने अपने एजेंट व साथी को बैंक मैनेजर बताया और बताया कि बिलग्राम रोड के निकट सर्कुलर रोड पर पीएलडी कारपोरेशन सोसाइटी के नाम से उनका बैंक शाखा है। यहां एक योजना के तहत यदि वह एफडी कराने पर महज 5 साल में रुपए दोगुने हो जाते हैं। इन जालसाजों के झांसे में आकर इलाके के निवासी दर्जनों महिलाओं ने खाता खुलवाया उन लोगों ने हजारों रुपए FD RD खुल के नाम पर जमा करे। नियमित तौर से खातों में धनराशि जमा करते रहे कई बार एजेंट और अधिकारियों ने उन लोगों को मीटिंग में बुलाकर अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी धीरे धीरे 5 साल पूरे होने पर धनराशि लाखों में पहुंच गई और जब वक्त भुगतान का आया तब भुगतान के लिए एजेंट से संपर्क किया। तो वह टरकाता रहा दबाव बनाने पर कुछ दिन पहले एजेंट ने चेक दिया था, कि बाउंस हो गए। अब बैंक के दफ्तरों में भी ताला लटक रहा है।

बताया जाता है इसका हेड आफिस इटावा था जहां पीड़ित पहुंचे तो उन्हें वह भी ताला लटकता ही मिला ,पीड़ित महिलाओं ने बताया की करीब 1000000 रुपए जमा है| एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है और बाद जांच के कार्यवाही की बात कही जा रही है लेकिन साफ तौर पर दोगुनी के लालच में गरीब महिलाओं ने अपना सब कुछ गंवा दिया है |





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।