Home उत्तर प्रदेश महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का विशेष सचिव खनन ने किया स्थलीय निरीक्षण एवं...

महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का विशेष सचिव खनन ने किया स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण

3
0

[object Promise]

सरकार न्यायपूर्ण समाज स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है- विशेष सचिव

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर। शासन की प्राथमिकताओं में महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का महिला अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था के तहत विशेष सचिव/निदेशक खनन विभाग उ0प्र0 डाॅ0 रोशन जैकब का जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विशेष सचिव द्वारा महिला जिला अस्पताल, महिला हेल्पलाइन 181, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, कौशल विकास केन्द्र आदि का आकस्मिक निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया।
विशेष सचिव ने कहा कि सरकार प्रगतिशील हस्तक्षेपों के माध्यम से न्यायपूर्ण समाज स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में महिला सशक्तिकरण व समानता पर केन्द्रित विभिन्न अधिनियमों व योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितार्थ अनेक प्रकार के कार्यक्रम तथा योजनाएं पूर्व से ही चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का यद्यपि समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा अनुश्रवण भी किया जा रहा है। अनुश्रवण को और अधिक कारगर बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा उन्हें स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर फीडबैक उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।