Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री CM YOGI के खिलाफ बगैर पड़ताल गलत खबर चलाने के आरोप...

मुख्यमंत्री CM YOGI के खिलाफ बगैर पड़ताल गलत खबर चलाने के आरोप में चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार

1
0

मुख्यमंत्री CM YOGI के खिलाफ बगैर पड़ताल गलत खबर चलाने के आरोप में चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार

लखनऊ/नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के दो अलग-अलग मामलों में प्रदेश पुलिस ने एक न्यूज चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है।हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राधारमण सिंह ने बताया कि कथित स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत जगदीश कन्नौजिया के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद शनिवार दोपहर को हजरतगंज थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने प्रशांत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत ने 6 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी’ पोस्ट की थी।साथ ही एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक युवती मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़ी होकर खुद की योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी।प्रशांत इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ पर उनके जन्मदिन पर टिप्पणी कर चुका है।

उधर, दूसरे मामले में नोएडा पुलिस ने सेक्टर-65 स्थित न्यूज चैनल नेशन लाइव की एमडी इशिका सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 6 जून को चैनल के कार्यालय में ‘कानपुर की एक महिला का सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंध हैं कि नहीं?’विषय पर एक लाइव डिबेट का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री के खिलाफ बगैर पड़ताल किए गलत खबर चलाने के मामले में कोतवाली फेस-3 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मुख्यमंत्री CM YOGI के खिलाफ बगैर पड़ताल गलत खबर चलाने के आरोप में चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार
Photo Credit- Social Media,

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।