Home उत्तर प्रदेश रिटर्निंग आफिसर द्वारा 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने के साथ ही...

रिटर्निंग आफिसर द्वारा 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन कार्य शुरू।

2
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद सुलतानपुर के 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये 16 अप्रैल को रिटर्निंग आफिसर द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध एवं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में प्रारम्भ हो जायेगी।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर द्वारा 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन 16 अप्रैल (मंगलवार) पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल (मंगलवार), नाम निर्देशन-पत्र की जांच 24 अप्रैल(बुद्धवार), अभ्यर्थिता वापस लेने की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल(शुक्रवार), मतदान 12 मई (रविवार) पूर्वान्ह 07 बजे अपरान्ह 06 बजे तक तथा मतगणना 23 मई (वृहस्पतिवार) को होगी।।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप नामांकन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेटल डिडेक्टर, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल लगाये गये हैं, जो मुख्य गेट पर सघन चेकिंग करेंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी सहित 05 व्यक्तियों का प्रवेश ही होगा। यह भी ध्यान रखा जायेगा 100 मीटर के अन्दर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने पाये, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दी गयी है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।