Home उत्तर प्रदेश विश्व विजेता गोविंद सिंह को मिलेगा कल्कि गौरव सम्मान इससे पहले कई...

विश्व विजेता गोविंद सिंह को मिलेगा कल्कि गौरव सम्मान इससे पहले कई राष्ट्रीय व राज्यों द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुके हैं

3
0

[object Promise]
मथुरा के निकटवर्ती है गांव तालफरा के ओंकार सिंह के पुत्र विश्व चैंम्पियन गोविंद सिंह को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा | विदित है कि गोविंद सिंह ने गत वर्ष दिसंबर महीने में यूरोप में आयोजित हुई विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मैं 507 .5 किलो भार उठाकर रजत पदक जीता था, इससे पहले गोविंद ने नेपाल थाईलैंड ,अमेरिका तथा  आर्मीनिया में वेटलिफ्टिंग तथा पाॅवरलिफ्टिंग  में  कुल 8 अंतरराष्ट्रीय पदक के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्ट्रांग मैन ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब भी जीत चुके हैं|
गोविंद मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं जहां उन्होंने खेल को अपना जीवन बनाया| गोविंद अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता कोच गुरमीत सिंह मनीष भान सिंह सोनू चौधरी रविकांत तथा यूपी राॅ पावरलिफ्टिंग की जनरल सेक्टरी प्रिया सिंह  भारत सेवा न्यास के मानवेन्द्र सिंह पांडव  बीएसएफ   के डीसी  स्पोर्ट्स अजयवीर सिंह  व बीएसएफ टीम के साथ क्षेत्र की जनता को देते हैं l
गोविंद सिंह खेल के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों की सहायता करते हैं एवं खुद छह महिला तथा पांच पुरुष खिलाड़ियों को प्रशिक्षित भी करते हैं जिनमें से  सात खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है |वहीं गोविंद ने सामाजिक सरोकारों के लिए अब तक 10 बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में भी भाग लिया है।
गोविंद सिंह को इससे पूर्व  कई  राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर  के सम्मान  मिल चुके हैं जिनमें राजस्थान गौरव रत्न,  बेस्ट आईकॉनिक पर्सनैलिटी अवार्ड,  जाट रत्न, नेशनल यूथ आइकन अवार्ड  इत्यादि |गोविंद सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये नामित होने पर खुशी व्यक्त की।सिंह  ने यह सम्मान हाल ही में छत्तीसगढ़ में शहीद हुए  सीआरपीएफ के 17 जवानों  को समर्पित किया है तथा घायलौं के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है  l

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।